by Ganesh_Kandpal
April 13, 2025, 11:31 p.m.
[
126 |
0
|
0
]
<<See All News
TMH NYS ने जीता ब्लू डायमंड क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, दुर्गेश भट्ट बने हीरो
नैनीताल, 13 अप्रैल 2025:
ब्लू डायमंड क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज TMH NYS और न्यू चैलेंजर टीम के बीच खेला गया। रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में TMH NYS की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
न्यू चैलेंजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में TMH NYS की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16.4 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत के नायक रहे दुर्गेश भट्ट, जिन्होंने नाबाद 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच”, “सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज” और “सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर” के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
टीMH NYS की जीत में गेंदबाज दीपक गंगोला ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके और “बेस्ट बॉलर” का खिताब अपने नाम किया। वहीं न्यू चैलेंजर टीम के खिलाड़ी देवाशीष अधिकारी को टूर्नामेंट के दौरान उनके निरंतर प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द सीरीज” चुना गया। “सर्वश्रेष्ठ फील्डर” का पुरस्कार मनोज ढैला को मिला।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे। उनके साथ क्लब के अध्यक्ष राजदीप सिंह, सचिव सुशील डेविड और संयुक्त सचिव मनोज कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कमेंट्री की जिम्मेदारी हेमंत बिष्ट ने निभाई, जबकि निर्णायक के रूप में सौरभ रावत और सनी शाह ने भूमिका निभाई। स्कोरर नितिन और अभिषेक रहे।
ब्लू डायमंड क्लब द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक प्रेरणादायी मंच साबित हुआ। आयोजकों ने अगले वर्ष प्रतियोगिता को और भी भव्य रूप में आयोजित करने की घोषणा की है।
पर्यटकों से गुलजार हुआ नैनीताल, होटल महंगे, टैक्सी किराए बढ़े, रोडवेज में मची सीट के लिए अफरातफरी नैनीताल। नैनीताल में इन दिनों मौसम सुहाना है और पर्…
खबर पढ़ेंडॉ. अंबेडकर जयंती पर भाजपा मंडल नैनीताल का दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ तल्लीताल में सफाई अभियान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई शुरुआत नैनीताल, 13 अप्रैल। भा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.