by Ganesh_Kandpal
Dec. 2, 2024, 6:30 p.m.
[
312 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी में एडीबी परियोजना का निरीक्षण, गुणवत्ता व समयबद्धता पर जोर
हल्द्वानी, 02 दिसंबर
एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा हल्द्वानी में पेयजल एवं सीवर लाइनों के कार्यों का निरीक्षण आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सड़कों की खुदाई के बाद उनकी मरम्मत उच्च गुणवत्ता के साथ की जा रही है या नहीं।
आयुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में पेयजल एवं सीवर लाइनों के लिए सड़कों की खुदाई की गई है, वहां जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा किया जाए। निरीक्षण के तहत शनिबाजार, नीलियम कॉलोनी, भगवानपुर और पनचक्की क्षेत्रों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान पेयजल और सीवर लाइनों की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। आयुक्त ने एडीबी अधिकारियों से कहा कि जहां-जहां पेयजल लाइनों की टेस्टिंग होनी है, वहां शीघ्र टेस्टिंग पूरी कर सड़कों की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करें। भगवानपुर क्षेत्र में लूप टेस्टिंग के दौरान भी आयुक्त ने पेयजल लाइनों की गुणवत्ता को मानकों के अनुसार पाते हुए संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने अधिकारियों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नीलियम कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के दर्शन भी किए।
निरीक्षण में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
*कुलपति ने किया डी.एस.बी. परिसर के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने सोमवार, 2 दिसंबर 2024 को डी…
खबर पढ़ेंनैनीताल में सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन, तापमान में गिरावट जारी नैनीताल में सर्दी का असर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आज दिन का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.