by Ganesh_Kandpal
April 28, 2025, 9:04 p.m.
[
235 |
0
|
0
]
<<See All News
डीएसबी परिसर नैनीताल में वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2025 का भव्य आयोजन
नैनीताल, 28 अप्रैल। डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2025 का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने मार्चपास्ट से किया। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने आयोजक मंडल और सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। इससे विद्यार्थी नशे व अन्य बुरी आदतों से दूर रहते हैं और मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रावत ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन करने वाले पूर्व छात्रों श्री सुरेश चंद्र पांडे और श्री हरीश तिवारी को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. संतोष कुमार, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा, ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और छात्र कल्याण अधिष्ठाता का भी सम्मान किया गया।
क्रीड़ा समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें निम्नलिखित विजेता रहे:
• 1500 मीटर दौड़: पुरुष वर्ग - अमन बिष्ट (प्रथम), दीपांशु बिष्ट (द्वितीय), सूरज कुमार आर्या (तृतीय); महिला वर्ग - निशा (प्रथम), बबीता बिष्ट (द्वितीय), रक्षा आर्या (तृतीय)।
• 800 मीटर दौड़: पुरुष वर्ग - अमन बिष्ट (प्रथम), आशीष ज्याला (द्वितीय), पंकज अधिकारी (तृतीय); महिला वर्ग - भगवती साईं (प्रथम), कोमल बिष्ट (द्वितीय), निशा (तृतीय)।
• 400 मीटर दौड़: पुरुष वर्ग - लक्ष्य (प्रथम), आशीष (द्वितीय), आदित्य (तृतीय); महिला वर्ग - खुशी (प्रथम), दीपिका (द्वितीय), कुमकुम (तृतीय)।
• 200 मीटर दौड़: पुरुष वर्ग - अमित सुजल (प्रथम), तुषार मंडल (द्वितीय), दीपक (तृतीय); महिला वर्ग - खुशी बिष्ट (प्रथम), मोनिका टम्टा (द्वितीय), पायल (तृतीय)।
• शॉट पुट: पुरुष वर्ग - आशीष कबड़वाल (प्रथम), आयुष साजवान (द्वितीय), मोहित राणा (तृतीय)।
• ऊंची कूद (महिला वर्ग): चंद्रा बसेरा (प्रथम), दीपिका (द्वितीय), भाव्या पांडे (तृतीय)।
• लंबी कूद: महिला वर्ग - मांशी खाती (प्रथम), नंदनी जोशी (द्वितीय), प्राची भंडारी (तृतीय); पुरुष वर्ग - आदित्य (प्रथम), महेंद्र खाती (द्वितीय), गौतम तिवारी (तृतीय)।
• रिले दौड़: पुरुष वर्ग में लक्ष्य, आदित्य, आशीष और दीपक भट्ट की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में भगवती, मांसी खाती, कोमल बिष्ट और रितिका जलाल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
• 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग): प्रथम स्थान चारु की टीम ने, द्वितीय स्थान साक्षी बिष्ट की टीम ने, तथा तृतीय स्थान पायल जलाल की टीम ने प्राप्त किया।
• भाला फेंक: पुरुष वर्ग - राजेंद्र रौतेला (प्रथम), मनीष कुमार (द्वितीय), मनीष बिष्ट (तृतीय)।
• चक्का फेंक: महिला वर्ग - चंद्रा (प्रथम), रिया (द्वितीय), कशिश (तृतीय); पुरुष वर्ग - सुमित (प्रथम), मनीष (द्वितीय), उदित जोशी (तृतीय)।
समारोह के अंत में टग ऑफ वार प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें संगीत विभाग की डॉ. अशोक कुमार की टीम विजेता रही।
इस अवसर पर 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाली विश्वविद्यालय की खिलाड़ी गीतांजलि चंद, किरण, गरिमा शर्मा और दिव्या को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं सीधी कमेंट्री प्रो. ललित तिवारी द्वारा की गई।
समारोह में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के साथ-साथ परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश सिंह बिष्ट, प्रो. चित्रा पांडे, डॉ. नागेंद्र शर्मा, प्रो. चन्द्रकला रावत, प्रो. संजय घिड़याल, प्रो. गीता तिवारी सहित विश्वविद्यालय और अन्य महाविद्यालयों के अनेक शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सुरेंद्र नेगी, डॉ. राजेश कुमार, श्रीमती अनीता रावत, श्री अपूर्व बिष्ट, श्री ललित सहित कई शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिक्षा-स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन, भीमताल क्षेत्र की समस्याएं उठाईं हल्द्वानी, 29 अप्रैल आज हल्द्वानी सर्किट हाउस में उत्तराखण्ड सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्…
खबर पढ़ेंश्री राम सेवक सभा नैनीताल में श्रीमद् देवी भागवत कथा आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न नैनीताल। श्री राम सेवक सभा, नैनीताल द्वारा आगामी श्रीमद् देवी भागवत कथा के भव्य…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.