by Ganesh_Kandpal
April 15, 2025, 5:31 a.m.
[
198 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी में 18 अवैध मदरसे सील, अभिभावकों से बच्चों को मान्यता प्राप्त मदरसों में भेजने की अपील
हल्द्वानी : नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता, बालकों की सुरक्षा और शैक्षिक संस्थानों की वैधता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी क्रम में रविवार 13 अप्रैल और सोमवार 14 अप्रैल 2025 को एक विशेष अभियान चलाकर हल्द्वानी में संचालित 18 अपंजीकृत/अवैध मदरसों की पहचान की गई और उन्हें विधिसम्मत रूप से सील कर दिया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विष्णनाथ गौतम ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में की गई है। उन्होंने बताया कि सभी शैक्षिक संस्थानों को विधिवत पंजीकृत होना चाहिए और निर्धारित मानकों का पालन करते हुए बच्चों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मदरसों को सील किया गया है, उनमें दीनी तालीम प्राप्त कर रहे बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए उचित निर्णय लिया गया है। सभी प्रभावित बच्चों को जनपद नैनीताल के पंजीकृत मदरसों में स्थानांतरित कर उनकी दीनी तालीम जारी रखी जाएगी।
अभिभावकों से अपील
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री गौतम ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों का प्रवेश केवल पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों में ही कराएं। यदि पंजीकरण अथवा जानकारी हेतु किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो वे स्वयं श्री गौतम से मोबाइल नंबर 9837393583 पर संपर्क कर सकते हैं।
पंजीकृत मदरसों की सूची
श्री गौतम ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में 10 पंजीकृत मदरसे संचालित हैं, जिनमें अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश करा सकते हैं। इन मदरसों में शामिल हैं:
1. मदरसा तालीम उल इस्लाम, लाइन नंबर 18, आजाद नगर
2. मदरसा रहमान आलम अरशिया, इन्द्रानगर
3. मदरसा नैनीताल पब्लिक स्कूल, इन्द्रानगर
4. मदरसा जुम्मू तालीम ए निसा
5. गौसिया मस्जिद हदीकुल इस्लाम
6. मदरसा अहेले सुन्नत फैजान ए खतिब
7. मदरसा फैजुल इस्लाम, आजाद नगर, वार्ड नं. लालकुआं
8. मदरसा जामिया सईदा फातिमा जहरा गौजजाली, उत्तर हल्द्वानी
9. मदरसा रमजान ऑर्गनाइजेशन, टनकपुर रोड, वासी कॉलोनी
10. मदरसा जामिया नूरिया बरकाते अमीना, शनि बाजार गेट
प्रशासन ने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अपंजीकृत संस्थान की जानकारी हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करे
नैनीताल के डीएसए ग्राउंड का खेल विभाग को हस्तांतरण — पहाड़ी युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा नया मंच नैनीताल। उत्तराखंड सरकार द्वारा नैनीताल के ऐतिहासिक डीएस…
खबर पढ़ेंडीएसए मैदान नैनीताल में हुआ स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का रोमांचक आयोजन तीन नॉकआउट मुकाबलों में आरबीएस, राइजिंग स्टार और पीडब्ल्यूडी इलेवन ने …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.