by Ganesh_Kandpal
April 17, 2025, 7:51 p.m.
[
293 |
0
|
0
]
<<See All News
ग्रामीण क्षेत्र में 26-27 अप्रैल को होगा विशाल स्वास्थ्य एवं जागरूकता महाअभियान
वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम करेगी निशुल्क उपचार, विभिन्न सांस्कृतिक व प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
ग्रामीण क्षेत्र में 26 और 27 अप्रैल को एक भव्य स्वास्थ्य एवं जागरूकता महाअभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें न केवल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, बल्कि समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सीपीआर, खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन होप फाउंडेशन और स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन में भाग लेने वाले प्रमुख चिकित्सकों में शामिल हैं:
• डॉ. आशीष अग्रवाल, अध्यक्ष IMA गाजियाबाद (छाती रोग विशेषज्ञ)
• डॉ. असित खन्ना, प्रमुख कार्डियोलॉजी, यशोदा अस्पताल
• डॉ. अमित मल्होत्रा, वरिष्ठ त्वचा विशेषज्ञ
• डॉ. बिंदिया गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, GTB अस्पताल
• डॉ. पंकज वर्मा, मनोचिकित्सा प्रोफेसर, सफदरजंग अस्पताल
• डॉ. स्मिता जैन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ
• डॉ. महेश सिसौदिया, वरिष्ठ चिकित्सक, पिलखुआ
• डॉ. राजेश रंजन, वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट
कार्यक्रम के अंतर्गत बीपी, शुगर, हृदय, लिवर, किडनी, थायरॉइड, त्वचा रोग, मानसिक रोग, स्त्री रोग समेत विभिन्न बीमारियों की निशुल्क दवाएं और जांच की जाएंगी। इसके अलावा, आई ड्रॉप्स, चश्मे, आयरन, कैल्शियम, विटामिन, पेट संबंधी दवाएं भी वितरित की जाएंगी।
मुख्य आकर्षण:
26 अप्रैल:
• वृक्षारोपण
• CPR प्रशिक्षण
• आत्मरक्षा व ज़ुम्बा सत्र
• चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता
• केला प्रशिक्षण
• वन्यजीव भगाने की प्रणाली
• धारा पुनर्वास उद्घाटन
27 अप्रैल:
• वृक्षारोपण और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग
• स्वास्थ्य व्याख्यान
• बीज बमबारी
• क्रिकेट मैच
• पुरस्कार व सम्मान समारोह
इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण जनता को न केवल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें सामाजिक, पर्यावरणीय और व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के प्रति जागरूक भी करना है
डीएसबी परिसर में मलेरिया पर व्याख्यान, डॉ. कैलाश सी. पांडेय ने साझा की वैक्सीन अनुसंधान की नई जानकारियाँ नैनीताल, 17 अप्रैल। डीएसबी परिसर के आर्ट्स ऑडिट…
खबर पढ़ेंनगर पालिका बन चुकी है भ्रष्टाचार का अड्डा, विकास विरोधी साजिश में जुड़ा पूरा तंत्र: नितिन कार्की भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नगर पालिका प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.