by Ganesh_Kandpal
April 21, 2025, 7:01 p.m.
[
231 |
0
|
0
]
<<See All News
रामगढ़ क्षेत्र में पेयजल संकट, हर घर नल योजना फेल, आठ महीने से नलों में नहीं आई पानी की बूंद
ग्रामीण बोले– बिल आ रहे हैं, लेकिन पानी नहीं; स्कूलों में बच्चे पानी ढोने को मजबूर
नैनीताल।
सरकार की हर घर नल, हर घर जल योजना रामगढ़ विकासखंड के कई गांवों में दम तोड़ती नजर आ रही है। हरतोला, उलगौर, सतपुली, डहरा, पटकोड़ा जैसे गांवों में लोगों को महीनों से पानी नहीं मिल रहा, लेकिन जल संस्थान की ओर से बिल लगातार भेजे जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि हरतोला में बीते आठ महीनों में केवल एक दिन पानी आया। स्कूलों की हालत भी खराब है—उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय और शिशु मंदिर में बच्चों को मिड डे मील के लिए बाहर से पानी लाना पड़ रहा है। गांववाले अब भी पहाड़ी स्रोतों से पानी भरने को मजबूर हैं।
रिज़ॉर्टों में पानी, गांवों में संकट
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के 8 से 10 रिज़ॉर्ट्स और गेस्ट हाउसों में पानी की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मुख्य पाइप लाइन (राइजिंग मेन) से चोरी करके पानी ले जा रहे हैं। इससे गांव के हिस्से का पानी भी नहीं मिल पा रहा।
ग्रामीणों की चेतावनी – जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
दिनेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, हरीश, नंदा बल्लभ जोशी, खष्टी पांडे, भुवन शर्मा, भैरव शर्मा, पूरन, मोहन चंद्र, भू-प्रकाश शर्मा, प्रेम बल्लभ आदि ग्रामीणों ने जल संस्थान से तत्काल जांच की मांग की है और कहा है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
जल संस्थान के , अधिशासी अभियंता, रमेश गर्ब्याल ने बताया कि
हम जल्द ही हरतोला और आसपास के गांवों में टीम भेजकर पानी की समस्या और चोरी की शिकायतों की जांच कराएंगे। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी
सफाई कर्मचारियों ने बायोमैट्रिक उपस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन नैनीताल, 22 अप्रैल 2025: देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ, नैनीताल शाखा ने…
खबर पढ़ेंनैनीताल, 20 अप्रैल 2025 – पर्यटन नगरी नैनीताल में स्थानीय लोगों के रोजगार पर बाहरी लोगों की बढ़ती दखलअंदाज़ी से संकट गहराता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर न…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.