by Ganesh_Kandpal
April 24, 2025, 8 a.m.
[
193 |
0
|
0
]
<<See All News
तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव—नैनीताल साहित्य फेस्टिवल—अपने पहले संस्करण के साथ इस सप्ताह चारखेत स्थित माउंटेन मैजिक में आगाज़ करने जा रहा है। लेखनी फाउंडेशन के अंतर्गत आयोजित इस फेस्टिवल का उद्देश्य कुमाऊँ क्षेत्र की समृद्ध साहित्यिक परंपरा के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विचारशीलता को एक साथ लाना है।
उद्घाटन एवं मुख्य अतिथि
25 अप्रैल की सुबह 9:45 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह आरंभ होगा। इसके बाद फाउंडेशन की चेयरपर्सन अमिताभ सिंह बघेल और संरक्षक प्रो. पुष्पेश पंत लौटेंगे उद्घाटन भाषण देकर। तत्पश्चात़ “अनहद–मॉर्निंग रागाज़” संगीत प्रस्तुति में रवि जोशी, अमन महाजन और गौरव बिष्ट की तर्जनी सुमधुर सुरों से महोत्सव का स्वरूप तय करेगी।
मुख्य सत्र एवं कार्यक्रम
तीन दिनों में 30 से अधिक सत्र प्रमुख विषयों—फिल्म, खाद्य कला, लोक कथाएँ, भू‑राजनीति, इतिहास, पौराणिक कथाएँ, कविता व कहानी‑वाचन—पर आयोजित होंगे। इसमें शामिल हैं:
• “धरोहर: कुमाऊँ की विरासत” और “नेचर्स नैरेटिव्स” जैसे सांस्कृतिक विरासत सत्र
• “इंक ऑफ रेजिस्टेंस” और “एक्सपैंडिंग होराइज़न्स ऑफ लिटरेचर” जैसी साहित्यिक चर्चाएँ
• राजकमल प्रकाशन की नवीन पुस्तक ‘जिंदगी से डरते हो’ का लोकार्पण
• “मास्टर्स ऑफ स्पाइसेस” एवं “टेस्टिंग द वर्ल्ड” में खाद्य‑संस्कृति संवाद
अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी
लंदन से अनिरुद्ध गुप्ता, यूएई से ज्योत्सना मोहन, हांगकांग से उस्ताद गुलाम सिराज नियाज़ी समेत अनेक विदेशी साहित्यकार और कलाकार शिरकत करेंगे।
सांयकालीन सांस्कृतिक रंग
हर शाम प्रस्तुति की शृंखला तीजेगी रंग:
• 25 अप्रैल: “फाग—कुमाऊँनी लोक संगीत कॉन्सर्ट” (प्रभात गंगोला एवं साथी कलाकार)
• 26 अप्रैल: “विस्पर्स इन द विंड” (कामाक्षी खन्ना)
• 27 अप्रैल: “ख्याल का सफर” (उस्ताद गुलाम सिराज नियाज़ी एवं कलाकार)
विशेष चर्चाएँ
“द न्यू ग्रेट गेम” में भू‑राजनीति, “सर्कल्स ऑफ फ्रीडम” में पहचान व स्वतंत्रता, “ऑल ही लेफ्ट मी वाज अ रेसिपी” में सांस्कृतिक विमर्श, “रियल टॉक: अनपैकिंग सिनेमा” में सिनेमा‑विमर्श जैसे विषय होंगे।
निदेशक का संदेश
अमिताभ सिंह बघेल के अनुसार, “नैनीताल साहित्य फेस्टिवल का प्रथम संस्करण कुमाऊँ की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित है और वैश्विक साहित्यिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का प्रयास है।”
पंजीकरण एवं संपर्क
• नि:शुल्क पंजीकरण: +91‑94103‑16353 / +91‑74669‑59913
• मीडिया प्रश्न एवं साक्षात्कार: nlfestival2025@gmail.com, +91‑97564‑92737 / +91‑74560‑54874 / +91‑86303‑30578
• वेबसाइट: nainitalliteraturefestival.org
Ganesh Chandra Kandpal Pahadis in India.com Nainital to Host First-Ever Literature Festival, April 25–27, 2025 Nainital, April 23, 2025 — Nain…
खबर पढ़ेंनैनीताल में पहली बार होगा साहित्य महोत्सव, 25 से 27 अप्रैल तक चलेगा आयोजन नैनीताल, 23 अप्रैल 2025 — नैनीताल की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को नया मंच…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.