by Ganesh_Kandpal
April 30, 2025, 7:29 p.m.
[
495 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में ‘Gyani’s Ice Cream’ आउटलेट का भव्य शुभारंभ
नैनीताल, 30 अप्रैल 2025
नैनीताल शहर को अब मिला है एक और स्वादिष्ट तोहफा—‘Gyani’s Ice Cream’ का नया आउटलेट, जिसका उद्घाटन मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें गिरीश कांडपाल, अनिता कांडपाल ,दीपा कांडपाल, निम्मी कांडपाल, तन्मय कांडपाल राजू जोशी, रोमित साह, पुनीत टंडन, गुड्डू बिष्ट, और किसन नेगी प्रमुख रूप से शामिल थे।
दुकान के स्वामी तरुण कांडपाल, मयंक टंडन, और विकास जयसवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया और बताया कि यह आउटलेट हाई क्वालिटी आइसक्रीम, शेक्स, कुल्फी और सुंडेज़ के लिए जाना जाएगा।
Gyani’s Ice Cream में उपलब्ध प्रमुख और लोकप्रिय उत्पादों में शामिल हैं:
• Belgian Chocolate Ice Cream
• Kulfi Faluda
• Chocolate Fudge Sundae
• Premium Thick Shakes जैसे Nutty Oreo Crumble और Brownie Butterscotch
• Stick Kulfi (Malai, Kesar Pista, Gulkand)
• Waffle Sandwiches और Ice Cream Cakes
ग्राहकों के अनुसार Belgian Chocolate, Red Velvet, और Royal Faluda सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं।
स्वामी तरुण कांडपाल ने बताया कि इस गर्मी में स्वाद और ठंडक का परफेक्ट मेल यहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि सभी उत्पादों में क्वालिटी और हाइजीन का विशेष ध्यान रखा गया है।
नैनीताल, 30 अप्रैल 2025 सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल के दो होनहार विद्यार्थियों अथर्व श्रीवास्तव और सक्षम खन्ना ने इस वर्ष ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्…
खबर पढ़ेंनैनीताल। सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल के छात्र सक्षम खन्ना ने ICSE परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है। सक्षम के …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.