सलड़ी में Hope Camp: 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, रविवार को भी जारी रहेगा शिविर

by Ganesh_Kandpal

April 27, 2025, 9:19 a.m. [ 276 | 0 | 0 ]
<<See All News



सलड़ी (भीमताल) में ‘Hope Camp’ का आयोजन, 200 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

भीमताल क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव सलड़ी में आज ‘Hope Camp’ के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 200 से अधिक लोगों — जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे डॉक्टर्स की टीम द्वारा हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, कोलेस्ट्रॉल और ईसीजी जैसी स्वास्थ्य जांचों के माध्यम से निःशुल्क परीक्षण किया गया।

शिविर के दौरान क्षेत्र में बढ़ती बंदरों की समस्या को देखते हुए मंकी रिपेलेंट सिस्टम्स भी लगाए गए। इन सिस्टम्स का उद्घाटन राष्ट्रीय बागवानी मिशन के चेयरमैन श्री बीरेंद्र जुयाल ने किया।

इस अवसर पर श्री बीरेंद्र जुयाल ने कहा,
“ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और कृषि दोनों ही प्रमुख चिंताएं हैं। इस तरह की पहल से लोगों को न केवल स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं बल्कि प्राकृतिक समस्याओं से निपटने के उपाय भी सुलभ होते हैं।”

फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. असित खन्ना ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और प्राकृतिक समस्याओं से निपटने के लिए आधुनिक उपायों को लागू करना है। उन्होंने कहा,
“हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे और जागरूकता बढ़े। ‘Hope Camp’ जैसे आयोजनों के माध्यम से हम ग्रामीण जनता को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं।”

डॉ. खन्ना ने यह भी जानकारी दी कि शिविर रविवार को भी जारी रहेगा, ताकि और अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के शिविरों के आयोजन की मांग की।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

325 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ, लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने रचा स…

325 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ, लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने रचा सेवा का नया आयाम पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया शिविर का शुभारंभ, क्लब की सराहना …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

कूटा ने नवनिर्वाचित विश्वविद्यालय सभा सदस्यों को दी शुभकामनाएँ

कूटा ने नवनिर्वाचित विश्वविद्यालय सभा सदस्यों को दी शुभकामनाएँ नैनीताल, 24 अप्रैल 2025: कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) नैनीताल ने विश्वविद्यालय सभा …

खबर पढ़ें