by Ganesh_Kandpal
April 16, 2025, 6 p.m.
[
365 |
0
|
0
]
<<See All News
ग्राम खेरोला-सल्डी में 26 और 27 अप्रैल को लगेगा निःशुल्क ‘होप कैम्प 2025’
स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण से लेकर पर्यावरण, पोषण व आत्मरक्षा तक की गतिविधियाँ होंगी आयोजित
भीमताल (नैनीताल), 16 अप्रैल।
समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए होप फाउंडेशन द्वारा 26 और 27 अप्रैल 2025 को ग्राम खेरोला-सल्डी, भीमताल (नैनीताल) में निःशुल्क होप कैम्प 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दोनों दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मुफ्त चिकित्सा जांच, दवाइयों का वितरण और आंखों की जांच व चश्मों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही वृक्षारोपण, केला उत्पादन प्रशिक्षण, केला पौध वितरण, तथा प्लास्टिक रिसाइक्लिंग गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
शिविर की खास बात यह है कि इसमें बच्चों के लिए पेंटिंग एवं विजन प्रतियोगिताएं, धारा पुनर्जीवन व पियाऊ निर्माण, पोषण चित्रकला, सेहत पर व्याख्यान, तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसी रचनात्मक और जागरूकता बढ़ाने वाली गतिविधियाँ शामिल रहेंगी।
इसके अलावा, बंदर भगाने के उपकरणों की स्थापना, और आशा, आंगनबाड़ी, पर्यावरण व संरक्षण कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह भी शिविर का हिस्सा होगा।
संपर्क के लिए:
गोपाल भट्ट – 7906369945
चन्द्र त्रिपाठी – 9350719629
नैनीताल के पत्रकारों को मिलेगा निःशुल्क टोल पास सभासद मनोज साह जगाती ने नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर की मांग नैनीताल, 16 अप्रैल। नैनीताल नगर पालिक…
खबर पढ़ेंलेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 27 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डीएसए मैदान, नैनीताल में लगेगा निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर नैनीताल, 16 अप्रैल। लेक …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.