by Ganesh_Kandpal
April 27, 2025, 8:20 p.m.
[
130 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में रोटरी मंडल 3110 का असिस्टेंट गवर्नर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
वरिष्ठ रोटेरियन्स ने दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ, भविष्य की कार्ययोजना तय
नैनीताल। 27 अप्रैल 2025 — स्थानीय शेरवानी हिलटॉप इन होटल में रोटरी मंडल 3110 का असिस्टेंट गवर्नर प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत छोलिया नृत्य और सरस्वती वंदना से हुई।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन विक्रम स्याल ने किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नीरव निमेष (मथुरा), पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल और राजेंद्र कतरु (बरेली), आगामी मंडल अध्यक्ष राजेन विद्यार्थी (2025-26), पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल (काशीपुर), जसबीर भाटिया (कानपुर) और राजीव मित्तल (अलीगढ़) सहित मुख्य सचिव विनय कृष्णन एवं मनीष ने असिस्टेंट गवर्नरों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
कुल 16 असिस्टेंट गवर्नरों को रोटरी की कार्यशैली, भूमिका और आगामी वर्ष के लक्ष्यों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष मनोज लांबा, सचिव शिवांगी शाह, आगामी अध्यक्ष शैलेंद्र शाह, जेके शर्मा, जीतेंद्र शाह, विनोद दुआ और समित खन्ना भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता में पूर्व मंडल अध्यक्षों ने बताया कि मंडल 3110 में कुल 145 क्लब और लगभग 3700 सदस्य हैं, जो स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। रोटरी के माध्यम से अब तक 1500 से अधिक हृदय छिद्र से पीड़ित बच्चों का मुफ्त उपचार कराया जा चुका है। इसके अलावा नजर के मुफ्त चश्मे, मोतियाबिंद ऑपरेशन और छात्रवृत्तियों के जरिए समाज के जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा रही है।
आगामी मंडल अध्यक्ष राजेन विद्यार्थी ने रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सामाजिक सेवाओं में सक्रिय योगदान की प्रतिबद्धता दोहराई।
नैनीताल में रोटरी मंडल 3110 का असिस्टेंट गवर्नर प्रशिक्षण शिविर आयोजित वरिष्ठ रोटेरियन्स ने दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ, भविष्य की कार्ययोजना तय नैनीताल। 27 अ…
खबर पढ़ेंहेल्थ कैंप में 300 से अधिक स्वास्थ्य परीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई रौनक होप कैम्प द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आज दूसरे दिन ३०० से अधिक लोगो…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.