श्रीराम भक्ति में सराबोर हुआ नैनीताल: लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा गोवर्धन हाल में भव्य सुंदरकांड

by Ganesh_Kandpal

April 11, 2025, 9:36 a.m. [ 341 | 0 | 0 ]
<<See All News



श्रीराम भक्ति में सराबोर हुआ नैनीताल: लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा गोवर्धन हाल में भव्य सुंदरकांड पाठ

नैनीताल, मल्लीताल:
“हम सांस ले रहे हैं प्रभु राम की बदौलत, धरती थमी हुई है श्री राम की बदौलत।”
ऐसे ही भावों के साथ सरोवर नगरी नैनीताल की पवित्र वादियों में श्रीराम की भक्ति की गूंज उस समय सुनाई दी जब लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा मल्लीताल स्थित गोवर्धन हाल में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक रमेश पलडिया जी एवं पार्टी ने मुख्य गायन की जिम्मेदारी संभाली। उनकी स्वर और ताल से सजी प्रस्तुति में “देवी पूजि या पद कमल तुम्हारे” जैसे सुंदर सम्पुटों ने भक्तों को भक्ति भाव में डुबो दिया। कार्यक्रम में उत्तराखंडी भजनों और “उत्तराखंड मेरी मातृभूमि” जैसे देशभक्ति गीतों ने विशेष रंग भरा।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में क्लब की अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी, संयोजक रमा तिवारी, सह संयोजक कविता त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रमा भट्ट, एवं अन्य सदस्यों — हेमा भट्ट, विनीता पांडे, अमिता साह, रानी शाह, सीमा सेठ, ज्योति ढोंडियाल, प्रगति जैन, रेखा जोशी, तनु सिंह, दीपा पांडे, नीरू साह, कंचन जोशी, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, नीलम गुप्ता, सरस्वती सिराला, अमिता शेरवानी, प्राची आर्या, दया कुंवर, मधुमिता आदि ने विशेष भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और भजनों की मधुर प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास से भाग लिया। भक्ति और एकता के इस संगम ने नैनीताल की धार्मिक संस्कृति में एक और पवित्र अध्याय जोड़ दिया।
चित्र: गोवर्धन हाल में श्रद्धालु महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ करते हुए रमेश पलडिया जी (बाएं हारमोनियम पर)


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

कुमाऊं में 12 अप्रैल से टैक्सी हड़ताल का ऐलान, नैनीताल में भेद…

कुमाऊं में 12 अप्रैल से टैक्सी हड़ताल का ऐलान, नैनीताल में भेदभाव का आरोप कुमाऊं मंडल टैक्सी यूनियन ने 12 अप्रैल से टैक्सी संचालन बंद करने का फैसला लिय…

खबर पढ़ें
Card image cap Local

सतबूंगा में कासा ड्रीम होटल के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन…

सतबूंगा में कासा ड्रीम होटल के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन हरीश पनेरू के नेतृत्व में उठी FIR और होटल सील करने की माँग रामगढ़ (नैनीताल), 10 अप्रैल 2…

खबर पढ़ें