जमरानी बांध निर्माण कम्पनी का घेराव — स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग पर ग्रामीणों का उग्र आंदोलन
December 01, 2025
•
143 views
जनहित
हल्द्वानी/जमरानी
जमरानी क्षेत्र में आज स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में जमरानी बांध निर्माण कम्पनी के कार्यालय का उग्र घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय लोगों की अनदेखी पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की और कम्पनी प्रबंधन को लगभग तीन घंटे तक कार्यालय में ही बंधक बनाए रखा।
आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि परियोजना में बाहरी कर्मचारियों, वाहनों और एजेंटों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि आसपास के ग्रामीणों को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने मांग की कि—
• स्थानीय युवाओं को 100 प्रतिशत रोजगार दिया जाए,
• स्थानीय क्षेत्र के वाहनों को काम में लगाया जाए,
• छोटे–छोटे कार्य ग्रामीणों को सीधे सौंपे जाएं,
• बिना किसी सिफारिश के काम मिले,
• दलाली प्रथा पूरी तरह बंद हो,
• खनन माफियाओं के दबाव में काम करना बंद किया जाए।
तीव्र विरोध के बाद कम्पनी प्रबंधन ने दो दिनों के भीतर सभी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि तय समय में समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र होगा।
राज्य आंदोलनकारी केदार पलड़िया और राकी बजवासी ने कहा कि स्थानीय लोगों के हक़ की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
प्रदर्शन में क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश पलड़िया, अमिया डहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन पांडे, मिदुल शाह, प्रकाश आय, प्रधान डहरा मनोज चनौतिया, संजय पलड़िया, ललित भट्ट, मोहित महरा, हिमांशु महरा, सरपंच रोशिल खष्टी, दत्त पाण्डेय, सुमित महरा, मनीष दुमका, उमेश पांडे, पुरन पलड़िया, भैरव दत्त पलड़िया, कमलेश पलड़िया, सुमित रावत, छात्र नेता विकास पांडे, भुवन चंद्र पलड़िया, राजकुमार पाण्डेय, अजय महरा, पवन महरा, मयंक महरा, कमलेश पलड़िया, कमल पांडे, गणेश दत्त भट्ट, राजू पांडे, ललित मोहन, बबलू महरा, भगवान महरा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि यह लड़ाई अपने अधिकार और स्थानीय युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए जारी रहेगी।

Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!