विश्व दिव्यांग दिवस: 41 प्रतिभाएँ सम्मानित, गन्ना मूल्य बढ़ोतरी पर किसानों की खुशी
December 03, 2025
•
119 views
राजनीति
हल्द्वानी,
विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 41 प्रतिभाशाली दिव्यांगजनों को ₹8000 की पुरस्कार राशि, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “आप दिव्यांग नहीं, समाज के दिव्य-अंग हैं।” उन्होंने कहा कि दिव्यांगता शरीर में होती है, सपनों में नहीं। मुरलीकांत पेटकर, सत्येंद्र सिंह लोहिया और पैरा तीरंदाजी चैंपियन शीतल देवी जैसे उदाहरणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने दिव्यांगजनों की उपलब्धियों को देश का गौरव बताया। साथ ही दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम द्वारा हाल ही में जीते गए टी-20 ब्लाइंड वूमेन वर्ल्ड कप–2025 पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।
सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को ₹1500 मासिक पेंशन, दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को ₹700 मासिक अनुदान, तीलू रौतेली व बौना पेंशन योजना के तहत ₹1200 पेंशन, 4% क्षैतिज आरक्षण, छात्रवृत्ति, कृत्रिम अंग हेतु ₹7000 अनुदान, दिव्यांग से विवाह पर ₹50,000 प्रोत्साहन राशि सहित कई लाभ दिए जा रहे हैं।
उन्होंने देहरादून में “कॉमन साइन लैंग्वेज”, दिव्यांगजन-अनुकूल भवन, ऑनलाइन सुनवाई, जिलेवार पुनर्वास केंद्र और राज्य गठन के बाद पहली बार शुरू हुए दिव्यांग सर्वेक्षण की जानकारी भी साझा की। सीएम 
ने युवाओं से दिव्यांगजनहितैषी AI आधारित तकनीक विकसित करने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने देहरादून में ₹905.13 लाख की लागत से बनने वाले आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय भवन का शिलान्यास तथा नैनीताल के प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (एलिम्को) का उद्घाटन भी किया।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, मेयर गजराज बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्या, तरुण बंसल, प्रताप बिष्ट, सुरेश भट्ट, सचिव समाज कल्याण श्रीधर बाबू अदांगी, डीएम ललित मोहन रयाल, आईजी रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
⸻
किसानों ने किया स्वागत, गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ोतरी पर जताया आभार
हल्द्वानी दौरे के दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत करते हुए गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर धन्यवाद दिया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में आए किसानों ने मुख्यमंत्री को गन्ना एवं पहाड़ी उत्पाद—गडेरी, माल्टा, अदरक और शहद—से भरी टोकरी भेंट की।
राज्य सरकार द्वारा गन्ना समर्थन मूल्य में ₹30 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है—
• शीघ्र प्रजाति : ₹375 → ₹405 प्रति कुंतल
• सामान्य प्रजाति : ₹365 → ₹395 प्रति कुंतल
किसान मोर्चा अध्यक्ष ने इसे लगभग तीन लाख किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने वाला निर्णय बताया।
धन्यवाद करने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, संदीप कुकसाल, हरीश सुनाल, नरेंद्र मेहरा, सोबन सिंह, भैरव खोलिया, रवीन्द्र रैकुनी शामिल रहे


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!